बीतें दिनों मीडिया में एक खबर ने काफी चर्चाएं बटोरी, जिसमें दावा किया गया कि संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में ऐसा बिल लाया जाएगा, जो भारत की खूफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) को एफआईआर दर्ज करने, मामले की जांच करने और लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने का अधिकार प्रदान करेगा. इंटेलिजेंस ब्यूरो, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत देश की घरेलू आंतरिक सुरक्षा और काउंटर-इंटेलिजेंस एजेंसी है. बताते चलें कि इस साल संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने 7 दिसंबर से शुरू हो सकता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पहली बार छह महिला अधिकारियों ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एक महिला अधिकारी ने अपने पति के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है जो खुद सैन्य अधिकारी हैं। इनमें से दो महिला अधिकारी सेना की गुप्तचर कोर से हैं। भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारियों को प्रतिष्ठित DSSC में प्रवेश मिला है। कालेज की इस वर्ष की परीक्षा में 15 महिला अधिकारी सम्मिलित हुई थीं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते यहां कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी है और अगले 24 घंटे में यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ रह सकता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दुनिया भर के मुधमेह रोगियों को एक जगह इकट्ठा किया जाए तो यह आंकड़ा विश्व के तीसरे देश की आबादी के बराबर होगा।इससे बड़ी बात यह है कि 50 फीसद से 70 फीसद लोगों को यह नहीं मालूम कि उन्हें मधुमेह है। मधुमेह रोज की जीवनशैली को प्रभावित करने वाली बीमारी है जो अब युवा पीढ़ी को भी चपेट में ले चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में 42.2 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, जबकि 1.5 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु मधुमेह के कारण ही होती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे को लेकर एक ट्वीट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे की 151 ट्रेनों, रेलवे संपत्ति स्टेशनों और अस्पतालों का निजीकरण किया जा रहा है। रेलवे हर साल 12 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है. करीब 2.5 करोड़ लोग इसकी सेवाएं प्राप्त करते हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सरकार की तरफ से धान की खरीद में हुई बढ़ोतरी के बावजूद, चावल का भाव महंगा होने की आशंका बढ़ गई है। भारत सहित दुनियाभर में इस साल चावल की उपज कम अनुमानित है। ऊपर से निर्यात पर पाबंदियों के बावजूद देश से चावल का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है और सरकार के गोदामों में भी स्टॉक कई सालों के निचले स्तर पर आ गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आ रही है तो वहीं दक्षिण के कई राज्य में जोरदार बारिश हो रही है। तमिलनाडु में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश के कुल 30.4 करोड़ घरों में से 90 फीसदी भूकंप के झटके नहीं झेल सकते। वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती के नीचे भारतीय प्लेट व यूरेशियन प्लेट के बीच टकराव बढ़ रहा है।आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों ने भी भविष्य में एक बड़े भूकंप की चेतावनी दी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
श्रीलंका में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। गौरतलब है कि नवंबर में दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से अपने देश लौटे एक अन्य 20 वर्षीय श्रीलंकाई में मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन समिति ने निर्धारित किया है कि मंकीपॉक्स अभी भी वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य आपातकाल है। ऐसे में इस बारे में जारी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों को माना जाना चाहिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म ने घोषणा की कि वह11,000 से अधिक लोगों की छंटनी करेगी, जिसे सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ‘मेटा के इतिहास में हमारे द्वारा किए गए सबसे कठिन बदलाव’ के रूप में वर्णित किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।