राज्य सरकार और केंद्र सरकार लोगों की भलाई के लिए कई तरह की सोशल स्कीम चलाती है. इस स्कीम के जरिए समाज के हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक मदद दी जाती है. केंद्र सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को एक नया नाम दिया गया है, डब्लूएचओ ने घोषणा की है कि भेदभाव और कलंक से निपटने में मदद करने के लिए इस बीमारी को अब एमपॉक्स के नाम से जाना जाएगा। जानकारी मिली है कि इस बीमारी के लिए अलग-अलग देशों में संबोधित करने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को एक नया नाम दिया गया है, डब्लूएचओ ने घोषणा की है कि भेदभाव और कलंक से निपटने में मदद करने के लिए इस बीमारी को अब 'एमपॉक्स' के नाम से जाना जाएगा। जानकारी मिली है कि इस बीमारी के लिए अलग-अलग देशों में सम्बोधित करने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी वजह के चलते काफी समय से मंकीपॉक्स का नाम बदलने का आग्रह किया जा रहा था। इस बारे में डब्लूएचओ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अगले एक साल तक इन दोनों नामों का इस्तेमाल किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अभी तक देश में दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण से ही लोगों के दम घुटने की खबरें सुनने और पढ़ने को मिल रहीं थीं। लेकिन अब एक और भयावह तथ्य सामने आया है कि कोयले के प्रदूषण के कारण छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के दर्जनों गांवों के किसानों की धान की फसल काली हो गई है।ऐसे में जब किसान अपनी धान सरकारी समर्थन मूल्य के खरीद केंद्र पर बिक्री के लिए जा रहे हैं तो खरीद केद्र उनकी धान के काली होने के कारण खरीदने से इंकार कर रहे हैं।यह सिलसिला पिछले दो हफ्ते से लगातार चल रहा है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लेटर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस पत्र में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का नाम लिखा है और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपी है. साथ ही इस पत्र में 10 लाख रुपये का लोन पीएम मुद्रा योजना के तहत देने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इसके बदले में 4500 रुपये भी मांगे जा रहे है. आखिर इसके पीछे सच्चाई क्या है?विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्लास्टिक प्रदूषण पिछले कुछ दशकों में गंभीर चिंता का विषय बन गया है। इससे मिट्टी और जल प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही जगह-जगह प्लास्टिक को जलाने से वायु प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हाल के दिनों में मीठे और खारे दोनों प्रकार के पानी में मौजूद जलीय जीवों में प्लास्टिक के केमिकल से होने वाले दुष्प्रभाव नजर आने लगे हैं। वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों में प्लास्टिक प्रदूषण को भी बड़ा कारण माना है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 26 नवंबर 2022 को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 171 शहरों में से केवल15 में हवा बेहतर रही,जबकि 44 शहरों की श्रेणी संतोषजनक50 में मध्यम रही। वहीं 46 शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब दर्ज किया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 19 नवंबर, 2022 को जारी रिपोर्ट हैंडबुक ऑफ स्टेटिस्टिक्स ऑन इंडियन स्टेट्स से पता चला है कि मध्य प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा में बढ़ती महंगाई के बीच 2021-22 में सबसे कम दिहाड़ी मिल रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि बीते 16 महीने में उसने हर तीन दिन में एक निकम्मे या भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त किया है. इसके अलावा 139 अधिकारियों पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए दबाव डाला जा रहा है जबकि 38 को हटा दिया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राज्य रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारत समेत दुनिया भर में बच्चे खसरे की जद में हैं। इसका कारण कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से खसरे के टीकाकरण में लगातार गिरावट आना बताया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।