देश में सड़क हादसों की जांच के संबंध में जल्द ही नए नियम लागू होंगे। इन नियमों के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम (सीएमवीआर) में संशोधन करने जा रही है। नियमों की बदौलत आम जनता के पास सड़क पर होने वाले हादसों के मामलों में वक्त पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने और उन्हें पुलिस द्वारा तय प्रावधानों के तहत सभी जानकारियां दिए जाने का अधिकार मिल सकेगा।

सोशल मीडिया में भ्रामक ख़बरों की बाढ़ आ गई है और ऐसी खबरें तेजी से वायरल भी हो रही हैं। इन दिनों तेजी से एक खबर  वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम-वाणी योजना के तहत ₹650 शुल्क के बदले वाई-फाई पैनल, ₹15,000 किराया और नौकरी देने का वादा किया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने पर सरकार जल्द फैसला लेगी। इस कदम से करीब 80 करोड़ गरीबों को लाभ होगा। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने सोमवार को कहा, योजना की अवधि आगे बढ़ाने पर फैसला सरकार को करना है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस संबंध में फैसला कब लिया जाएगा। मार्च, 2020 में शुरू इस योजना की अवधि कई बार बढ़ाई जा चुकी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सरकार अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया की तर्ज पर भारत में भी गूगल (अल्फाबेट) एवं फेसबुक जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के एकाधिकार पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

देश के 151 शहरों में तिरुपूर की हवा सबसे ज्यादा खराब थी जहां प्रदूषण का स्तर 166 दर्ज किया गया, वहीं आइजोल में हवा सबसे ज्यादा साफ थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 15सितम्बर 2022 को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 151 शहरों में से 78 में हवा बेहतर रही। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,422 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,16,479 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 45,749 से बढ़कर 46,389 पर पहुंच गई। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। केंद्र सरकार योजना चला रही है। इस स्कीम को लेकर ग्रामीण इलाकों में स्वरोजगार शुरू करने या उसके विस्तार को लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके निकटवर्ती इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, इससे संबंधित चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से औसतन 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

एक नए अध्ययन में खुलासा किया है कि उष्णकटिबंधीय इलाकों में 90 से 99 प्रतिशत जंगलों के काटे जाने के पीछे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि जिम्मेदार होती है। जबकि इसके केवल आधे से दो-तिहाई बिना पेड़ों वाली भूमि का खेती के लिए विस्तार हो रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि दुनिया में आज भी करीब पांच करोड़ लोग किसी न किसी रूप में गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं। इस बारे में अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन ( द्वारा जारी नई रिपोर्ट “ग्लोबल एस्टीमेट ऑफ मॉडर्न स्लेवरी” से पता चला है कि 2021 में दुनिया भर में करीब पांच करोड़ लोग किसी न किसी रूप में आधुनिक दासता का शिकार थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।