कोविड-19 के बाद मंकीपॉक्स दुनिया भर में फैल चुका है। अब तक दुनियाभर के 109 देशों में संक्रमण के फैलने की पुष्टि हो चुकी है।गौरतलब है कि इसके अब तक 73,782 मामले सामने आ चुके हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

अब खराब सड़क इंजीनियरिंग कार्यों के कारण होने वाली किसी भी घातक या गंभीर दुर्घटना के लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सरसों का एमएसपी 400 रुपए बढ़ाकर 5,450 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

इस साल दिवाली सीजन पर एक दावा खूब वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि,इंटेलिजेंस के अनुसार, पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की चीन से मांग की है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंतरिक महाराष्ट्र और झारखंड, आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों और पूरे पश्चिम बंगाल से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

देश में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला किया है कि और अधिक टीकों की खरीद नहीं की जाएगी। इसके साथ ही टीकाकरण के उद्देश्य से मंत्रालय को आवंटित किए गए 4,237 करोड़ रुपये भी वित्त मंत्रालय को वापस कर दिए गए हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ा तोहफा देंगे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

भारत के कई हिस्सों में पिछले 60 वर्षों के दौरान सूखे और लू की आवृत्ति काफी बढ़ गई है। जो देश में लोगों के लिए नई चुनौतियां पैदा कर रहीं हैं। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस द्वारा जारी नई रिपोर्ट “एक्सट्रीम हीट: प्रीपेरिंग फॉर द हीटवेब्स ऑफ द फ्यूचर” में सामने आई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 13 अक्टूबर 2022 को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 175 शहरों में से 41 में हवा बेहतर रही, जबकि 91 शहरों की श्रेणी संतोषजनक 41 में मध्यम रही। वहीं कटिहार (243) और तिरुपूर (211)में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब दर्ज किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कई न्यूज वेबसाइट्स की खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि आरपीएफ इण्डिया ने कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 9500 पदों पर वेकेंसी जारी की है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।