भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 3,552 पर पहुंच गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। वहीं केरल में 1,450 मामले सक्रिय हैं जबकि कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 1,300 पर पहुंच गई है।
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का नदारद रहना रबी फसलों के लिए चिंता को बढ़ा रहा है। इसके चलते इस क्षेत्र में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है और नमी की भी कमी है। जोकि सर्दियों में गेहूं की फसल के लिए बहुत मायने रखती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
एक नए अध्ययन से पता चला है कि भीषण गर्मी में काम करने वाली महिलाओं के अजन्में शिशु को इससे परेशानी होती है।इतना ही नहीं, गर्भवती महिलाओं के प्रभावित होने से पहले ही उनके भ्रूण में इसके तनाव के लक्षण सामने आ सकते हैं। अध्ययन में कहा गया है कि हीट स्ट्रेस में प्रत्येक एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ भ्रूण में तनाव का जोखिम 17 फीसदी बढ़ गया था।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
साफ पानी और स्वच्छता यह दोनों मुद्दे कितने अहम हैं, इसका अंदाजा कोविड-19 महामारी में सभी को हो गया था। लेकिन इसके बावजूद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2030 तक केवल एक-चौथाई देश ही अपने द्वारा तय साफ-सफाई के लक्ष्यों को हासिल कर पाएंगे। वहीं 55 फीसदी देश इस दशक के अंत तक साफ पानी जैसे अहम मुद्दे के लक्ष्य को हासिल करने के ढर्रे पर नहीं हैं। यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) और यूएन वाटर द्वारा जारी नई रिपोर्ट “ग्लोबल एनालिसिस एंड असेसमेंट ऑफ सैनिटेशन एंड ड्रिंकिंग वाटर (ग्लास) 2022” में सामने आई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
इन दिनों सोशल मीडिया पर बोर्ड की परीक्षा की तारीखें रिलीज होने की खबर आ रही है। सीबीएसई से लेकर सीआईएससीई और यूपी बोर्ड तक किसी दिन किसी बोर्ड की परीक्षा तारीख रिलीज होती है तो किसी दिन डेट जल्द आने की सूचना आती है।इसी क्रम में सीबीएसई बोर्ड 2023 परीक्षा की फेक डेट शीट सोशल मीडिया पर जमकर सर्कुलेट हो रही है,इसमें परीक्षा तारीखों का भी जिक्र है।
बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित टॉप पांच शहरों में पांचों बिहार के हैं। इसमें देश भर में सबसे ज्यादा प्रदूषण पूर्णिया में है, जिसका एक्यूआई 450 दर्ज किया गया है। पटना का एक्यूआई बुधवार को 347 रहा है। शहर में डीआरएम कार्यालय के पास का एक्यूआई 335, गवर्नमेंट हाई स्कूल शिकारपुर, पटना सिटी के पास का एक्यूआई 320, तारामंडल् के पास का एक्यूआई 340, राजवंशी नगर के पास का एक्यूआई 337, समनपुरा के पास का एक्यूआई 365 दर्ज किया गया है।
दुनिया भर में, पुरुष और महिलाओं के सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के तरीके अलग-अलग होते हैं। विशेष रूप से भारत में, महिलाएं पुरुषों की तुलना में जब व्यस्त समय नहीं होता या ऑफ-पीक आवर्स में अधिक यात्रा करती हैं। वे एक सीमित क्षेत्र में रहती हैं, अक्सर बच्चों को साथ लेकर चलती हैं और घर के कामों को पूरा करने या बच्चों को स्कूल से लाने के लिए कई छोटी यात्राएं करती हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में औसतन करीब 18.7 फीसदी ग्रामीण महिलाएं ऐसे घरों में रह रही हैं, जहां वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक है। इतना ही नहीं, यह भी सामने आया है कि यह घरों के भीतर का वायु प्रदूषण बुजुर्ग और अधेड़ उम्र की महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. इन योजनाओं का यह मकसद होता है कि वह देश के हर वर्ग के लोगों की मदद कर सके. कोरोना के दौरान देश में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी नौकरी गवा दी थी. ऐसे में सरकार लोगों की मदद और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ लेकर आई. इसके तहत लोगों को लोन दिया जाता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दिल्ली में दिसंबर माह में अब तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। यह महीना अभी कंपकंपा देने वाली सर्दी की बजाये दिन में गर्मी का अहसास करा रहा है। लेकिन अब मंगलवार से तेज बर्फीली हवा मैदानी इलाकों में सर्दी को बढ़ा देंगी। सप्ताह के अंत तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी अपने तेवर कड़े कर देगी। इस सप्ताह से घना कोहरा पड़ने का भी अनुमान है। दिसंबर के मध्य की शुरूआत हो गयी है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री से ऊपर चल रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।