बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित टॉप पांच शहरों में पांचों बिहार के हैं। इसमें देश भर में सबसे ज्यादा प्रदूषण पूर्णिया में है, जिसका एक्यूआई 450 दर्ज किया गया है। पटना का एक्यूआई बुधवार को 347 रहा है। शहर में डीआरएम कार्यालय के पास का एक्यूआई 335, गवर्नमेंट हाई स्कूल शिकारपुर, पटना सिटी के पास का एक्यूआई 320, तारामंडल् के पास का एक्यूआई 340, राजवंशी नगर के पास का एक्यूआई 337, समनपुरा के पास का एक्यूआई 365 दर्ज किया गया है।