यूं तो बढ़ते तापमान का असर पूरी दुनिया में ही देखा जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गांवों की तुलना में शहर कहीं ज्यादा तेजी से गर्म हो रहे हैं। एक नई रिसर्च से पता चला है कि शहरों में सतह का तापमान ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में 29 फीसदी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों ने शहरों में सतह के इस बढ़ते तापमान के लिए जलवायु परिवर्तन और तेजी से होते शहरी विस्तार को जिम्मेवार माना है। इस पर हाल ही में नानजिंग और येल विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन किया है, जिसमें उन्होंने 2002 से 2021 के बीच भारत सहित दुनिया के दो हजार से ज्यादा शहरों में सतह के औसत तापमान में आते बदलावों का उपग्रहों से प्राप्त आंकड़ों की मदद से विश्लेषण किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।