रेलवे की ओर से एक बड़ी पहल की जा रही है.भारतीय रेलवे पहली बार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 150 जोड़ी यात्री ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रही है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने निजी संस्थाओं से बोलियां भी मांगी है। निजी संस्थाओं को इन ट्रेनों में यात्रियों का किराया तय करने का भी अधिकार दिया जाएगा।द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जिन 150 ट्रेनों को पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा वो अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली ट्रेनें होंगी. रेलवे का मकसद इन सौदों से करीब 30 हजार करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करने की योजना है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।