सरकार ने भारतीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत सरकार ने सीआईएसएफ के 3,000 से अधिक पदों को समाप्त कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अब निगरानी और सुरक्षा के लिए स्मार्ट प्रौद्योगिकी उपकरणों की सहायता से निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा मुख्य सुरक्षा कार्यों को छोड़कर बाकी काम किए जाएंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन और गृह मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई 2018-19 में ये कार्य योजना बनाई गई थी। जिसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ-साथ पूरे देश के 50 नागरिक हवाई अड्डों पर लागू की जा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।