आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई लोगों को आधार कार्ड संबंधी कई सुविधाएं ऑनलाइन ही प्रोवाइड करता है। हालाकि अगर आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको UIDAI के आधार सेवा केंद्र जाना होगा, जहां बायोमैट्रिक और अन्य जानकारी के साथ आधार के लिए अप्लाई किया जाएगा।कई आधार सेवा केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है, ऐसे में लोगों को राहत देते हुए यूआईडीएआई 53 शहरों में आधार सेवा केंद्र खोलने जा रहा है। इन प्रमुख 53 शहरों में कुल 114 सेंटर्स खोलने की प्लानिंग यूआईडीएआई की ओर से तैयार की गई है। ये आधार सेवा केंद्र देश के सभी मेट्रो सिटी, सभी राज्यों की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेशों में खोले जाएंगे।