रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कच्चे तेल और वस्तुओं की उच्च कीमतों से बढ़ते जोखिमों के बीच जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर साल-दर-साल धीमी होकर 4.1% हो गई. यह एक साल में इसकी सबसे धीमी गति है. 31 मई को सामने आए आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है. वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर दूसरे तिमाही की 8.5% और पहले तिमाही की 20.3% से घटकर 5.4% रह गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021-22 के पूरे साल में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही.