कोरोना महामारी ने सामान्य जिंदगी को कई तरीकों से प्रभावित किया है. इसके असर से कई चीजें अब कभी पहले की तरह शायद नहीं हो पाएंगी. इसने छोटे बच्चों की देखभाल, स्कूल, क्रेच या आंगनवाड़ी केंद्रों में उनकी मौजूदगी जैसी चीजों पर रोक लगा दी थी. एक ताजा सर्वेक्षण में पाया गया कि मार्च 2020 में लगाए गए लॉकडाउन के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़ी पोषण सेवाओं में गतिरोध अभी भी बरकरार है.