उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जब 24 मार्च को ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन कराने का ऐलान किया तो इसका व्यापक विरोध हुआ था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कहकर इस कदम का समर्थन किया था कि यह कदम सामान्य स्थिति बहाल करने के अनुरूप है और उच्चाधिकार समिति ने यह फैसला लिया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।