देश में दिसंबर महीने में बेरोजगारी दर चार महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की बेरोजगारी दर को लेकर सोमवार को जारी रिपोर्ट से यह पता चला. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएमआईआई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.9 फीसदी हो गई जबकि नवंबर में यह दर सात फीसदी थी. दिसंबर की बेरोजगारी दर अगस्त के बाद सबसे अधिक है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।