रोज़गार दर या श्रम भागीदारी अनुपात इस बात का मापक है कि अर्थव्यवस्था में कितने नौकरी लायक सक्षम लोग वास्तव में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. सीएमआईई के मुताबिक, भारत का श्रम भागीदारी अनुपात मार्च 2021 में 41.38 फीसदी था, जो अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के बिल्कुल क़रीब है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।