कई देशों में कोरोना के बूस्टर शॉट देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई देशों में अब भी इस पर विचार किया जा रहा है। अब भारत में भी दो खुराक के बाद तीसरी खुराक देने की योजना बनाई जा सकती है। इसके लेकर अगले हफ्ते एक मीटिंग होगी जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा। भारत में कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक को लेकर प्रशासन एक नीति बना सकता है। भारत में कोरोना की तीसरी खुराक अतिरिक्त शॉट के रूप में उन लोगों को दिए जाने की बात की जा रही है जिनकी प्रतिरक्षा शक्ति कमजोर है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।