उत्तर भारत के कई राज्यों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रदूषण और विजिबिलिटी से आम लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज (गुरुवार को) सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में विजिबिलिटी 600 से 1000 मीटर दर्ज की गई. जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक से दूसरे शहर आने-जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अपनी हेडलाइट जलाकर आगे बढ़ना पड़ रहा है. वहीं खेतों में भी धुंध की चादर बिछ जाने से ग्रामीणों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है.वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो दो दिनों बाद आज सुबह न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।