प्रकृति ने फिर से अपना ग़ुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है. अभी चार दिन पहले जिस दिन मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि दक्षिण पश्चिम मानसून लौट चला है, उसी दिन केरल में बाढ़ ने तबाही मचा दी. कई लोग मारे गए और बहुत से लोग बेघर हो गए. दशहरे के अगले रोज़ दिल्ली में मानसून सक्रिय हो गया और जुलाई-अगस्त की याद दिला दी. इस बारिश के चलते अचानक सब्ज़ियों के दाम बढ़ गए हैं. हर वर्ष जाड़ा शुरू होते ही सब्ज़ियों के दाम गिरने लगते थे किंतु इस वर्ष प्याज़ और टमाटर अस्सी रुपए पार कर गए हैं. खाने के तेल और दालें पहले से ही पहुँच के बाहर हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।