प्रख्यात जल संरक्षणवादी राजेंद्र सिंह ने आगाह किया है कि अगर देश में जल की कमी बनी रही तो अगले सात वर्षों में भारत को जलवायु शरणार्थी संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि देश तब तक ‘पानीदार यानि जल के मामले में आत्मनिर्भर नहीं बन सकता, जब तक कि जल के उपयोग और उसके पुनर्भरण में संतुलन स्थापित नहीं हो जाता। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।