अनौपचारिक श्रम बल के लिए अति विलंबित राष्ट्रीय डेटाबेस की शुरुआत के तीन हफ्ते से अधिक समय हो गया है तो केंद्र अपने इस पंजीकरण पोर्टल-ई-श्रम की तरफ कामगारों के "काफी ध्यान" दिए जाने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा है. हालांकि, ट्रेड यूनियनों एवं कामगारों के समूहों का कहना है कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पोर्टल में रुकावट और उसकी धीमी रफ्तार की गड़बड़ियों के साथ-साथ अनेक अन्य परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।