आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है हमारे नए कार्यक्रम “मेरा मुखिया कैसा हो” में। जहाँ आप अपनी पंचायत से जुड़े मुद्दे और अपने अधिकार के बारे में और अधिक विस्तार से जान पाएंगे .ताकि जब आपके पंचायत का चुनाव आए तो आप सही उम्मीदवार का चयन कर सकें. साथियों , लोकतंत्र का सही अर्थ होता है सार्थक भागीदारी और उद्देश्यपूर्ण जवाबदेही . और इसी भागीदारी और जवाबदेही दोनों को सुनिश्चित करता है जीवंत एवं मज़बूत स्थानीय शासन . सही मायनों में स्थानीय सरकार का अर्थ है, स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय मामलों का प्रबंधन . तो आप हमें बताएं कि क्या आप पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है ? अपनी पंचायत में होने वाली समस्या के बारे में आपकी भूमिका क्या रहती है ? और स्थानीय शासन या ग्राम पंचायत आम नागरिको को कैसे फायदा पहुंचाता है.