जब किसान हाथों में कुदाल लेकर खेतों में उतरता है तो धरती हरी—भरी हो जाती है और जब वही किसान हाथ में झंडे लिए सड़कों पर उतरता है तो सरकार हिल जाती हैं. ये जमी कई किसान आंदोलन देख चुकी है पर आज जो हो रहा है वो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ! हमारा किसान, हमारी ही सरकार से इतना निराश कभी नहीं था, जितना आज है... क्या आप उसके साथ हैं? अगर हां तो अपनी बात रिकॉर्ड करें, फोन में नम्बर 3 दबाकर.