केंद्र सरकार की ओर से कृषि सुधार बिल 2020 के तीन में से दो विधेयक रविवार को राज्यसभा में पारित हो गए. और राष्ट्रपति की मुहर के बाद यह क़ानून बन जाएगा. क्या किसान इस बिल से खुश हैं? क्या लगता है उनके लिए किस तरह की नई परेशानी होगी? इससे पहले वो अपना अनाज या कृषि उत्पाद कहाँ और कैसे बेचते थे ? क्या मंडी और निजी व्यापारी को बेचने में मुख्य फ़र्क़ क्या देखते थे? कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से किसानों क्या नुकसान होगा? एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट से जमाखोरी को कैसे बढ़ावा मिलेगा? क्या किसान के कृषि उत्पाद को बेहतर मूल्य मिलेगा?क्या किसान और निर्धन लोग मंहगे सामान खरीदकर कहा पाएंगे? अपनी सारी बातों और आशंकाओं को ज़रूर बताए फ़ोन में 3 नंबर का बटन दबाकर