आमतौर पर कोरोना वायरस को बुजुगों के लिए सबसे घातक माना जाता है। लेकिन केरल के एक वृद्ध ने इस धारणा को चुनौती दे दी है। 93 वर्षीय बुजुर्ग थामस अब्राहम कोरोना संक्रमण से ठीक होकर इस वैश्विक महामारी को मात देने वाले भारत के सबसे बूढ़े व्यक्ति बन गए हैं। यहां तक कि चिकित्सा क्षेत्र के लिए लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। अब्राहम का खानपान भी सीधा-सादा है। उन्हें साबूदाने के चिप्स, चावल का दलिया और कद्दू के स्नैक्स पसंद हैं।थॉमस और उनकी पत्नी मरियम्मा (88) दोनों ही इस जानलेवा महामारी से जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ने के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। यह संक्रमण इस बुजुर्ग दंपती को पिछले महीने इटली से लौटे अपने बेटे, बहू और पोते से हुआ था। यह तीनों भी अब इस बीमारी से उबर चुके हैं और अपने बुजुर्ग मौं-बाप की घरवापसी का इंतजार कर रहे हैं।तो श्रोताओं ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी से और अगर यह खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।