भारत में कोरोना वायस की मरीजों की संख्या 271 हो गई है. आज 35 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को सबसे ज्यादा 50 मामले सामने आए थे. वहीं 20 राज्यों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की हो गए हैं. सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में पाई गई है जहां पर 63 केस हो गए हैं. वहीं इटली से लाए गए 215 यात्रियों में बीते 7 दिन के अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों को 'सामाजिक मेलजोल से दूर रहने' के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का शुक्रवार को अनुरोध करते हुए कहा कि यह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये सबसे महत्वपूर्ण उपाय है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया है कि राज्य में कुल केस 13 हो गए हैं. बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन और अनुप्रिया पटेल ने खुद को पृथक कर लिया है. तो श्रोताओं ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी से और अगर यह खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।