राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन की वजह से रेलवे ने बुधवार को 31, गुरुवार को 11 और शुक्रवार को दो ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जबकि दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है, जिससे उनके समय में भी परिवर्तन हो गया है. गुर्जर आंदोलनकारी कई स्थानों पर ट्रैक पर कब्जा किए हुए हैं. जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही रुक गई है. जिससे राजस्थान, मध्य प्रदेश, मुंबई और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्री पिछले पांच दिनों से परेशान हैं. जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, समय में बदलाव हुआ है या फिर जिन्हें रद्द किया गया है उनकी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. रिजर्वेशन करवाने वाले यात्रियों को फोन पर रेलवे की तरफ से एसएमएस भी भेज दिए गए हैं.