इन दिनों देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन दोगुनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ रही है. अब तक स्वाइन फ्लू के देश भर से 9 हजार मामले प्रकाश में आ चुके हैं जबकि 312 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे गंभीर हालात राजस्थान के हैं. यहां 107 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है जबकि 2 हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं. वहीं दूसरी ओर गुजरात में 55 और पंजाब में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए अस्पतालों में बेड की संख्या में इजाफा किया गया है साथ ही स्वाइन फ्लू पीड़ितों के लिए अलग से वॉर्ड भी बनाएं जा रहे हैं. राज्य सरकारें जनता को स्वाइन फ्लू से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.