नोटबंदी का दौर देश की जनता आज तक नहीं भूल पाई है. आखिरी बार उसी वक्त देश के ज्यादातर एटीएम खाली हो गए थे और बाकी आधे बंद हो गए थे. लेकिन आरबीआई का नया आदेश एक बार फिर से यही स्थिति पैदा कर सकता है. नए नियमों के मुताबिक अब एटीएम का संचालन करने वाली कंपनियों को नोट रखने के लिए दोगुने कैसेट लेकर जाने पड़ रहे हैं. जिससे उनका खर्च ज्यादा और मुनाफा कम हो गया है. यदि आरबीआई ने अपने नए नियमों पर दोबारा विचार नहीं किया तो कंपनियां 1 मार्च से एटीएम का संचालन बंद कर देंगी. हालांकि नियमों पर विचार करने के लिए कंपनियों ने सरकार से भी आग्रह किया है.