आने वाले समय में आपके लिए एटीएम कैश निकालना महंगा पड़ सकता है. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सरकार से कैश विद्ड्रॉअल्स के लिए इंटरचेंज फीस बढ़ाने की सिफारिश की है. इंटरचेंज फीस वह राशि होती है, जो एटीएम ऑपरेटर्स से प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए वसूला जाता है. ऐसे में अगर सरकार इंटरचेंज फीस बढ़ाती है तो एटीएम संचालन करने वाली कंपनियों की लागत और बढ़ेगी. ऐसे में इसका बोझ एटीएम से पैसे निकालने वालों को भी उठाना पड़ सकता है. अब तक यह फीस 15 रुपए है, जिसमें इजाफा करके 17 रुपए किए जाने की सिफारिश की गई है. यानि डेबिड कार्ड का एटीएम में 4 से 5 बार नि:शुल्क इस्तेमाल किया जा सकता है और इससे ज्यादा बार इस्तेमाल होने पर कम सक कम 17 रुपए अदा करने होंगे.