केन्द्र सरकार दावा कर रही है कि यूपी वह राज्य है जहां सबसे ज्यादा पेंशन सुविधा लाभ दिया जाता है और वहीं दूसरी ओर आज से यूपी में राज्य कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महाहड़ताल शुरू कर दी है. शुरुआती दौर में इस हड़ताल में 20 लाख कर्मचारी के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. खास बात यह है कि सरकार द्वारा एस्मा लगाने के बावजूद इस हड़ताल को जारी रखा गया है. कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की इस हड़ताल में करीब 150 संगठन शामिल हुए हैं. 12 फरवरी तक चलने वाली हड़ताल में फिलहाल बिजली व स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है लेकिन संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार मांगे नहीं मानती है तो आखिरी दिनों में सभी आवश्यक सेवाएं भी ठप कर दी जाएंगी.