खबरें काम की होती हैं, पर तब, जब वे सच्ची हों. लेकिन भारत उन देशों में से है जहां लोग सबसे ज्यादा फर्जी खबरों का सामना करते हैं. इस बात का खुलासा माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कराए गए एक सर्वे में हुआ है. कंपनी ने फर्जी खबरों के संबंध में 22 देशों में सर्वेक्षण किया. जिसमें पाया गया है कि 64 प्रतिशत भारतीयों को फर्जी खबरों का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही सर्वे में खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन खतरों से होने वाली परेशानियों की शिकायत करने के मामले में भी भारत बाकी देशों से आगे है. खास बात यह है कि यह सर्वे तब आया है जब भारत में आम चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उन राजनीतिक दलों की योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं जो फर्जी खबरों के माध्यम से विरोधी दलों की छवि खराब करने का प्रयास करते हैं.