यदि आपके क्षेत्र में गंदगी जमा हो रही है या कचरे के ढेर पर मच्छर मंडराने लगे हैं तो तत्काल ही इसके निस्तारण की व्यवस्था करें. क्योंकि यह गंदगी स्वाइन फ्लू फैलने का कारण बन सकती है. स्वाइन फ्लू का कहर इन दिनों के देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. अब तक इससे 226 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 हजार से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से इस रोग का समय रहते पता लगाने के लिए अपनी निगरानी बढ़ाने और अस्पतालों में बेड की व्यवस्था रखने को कहा है. पिछले साल देश में स्वाइन फ्लू के 14,992 मामले दर्ज किए गए थे और इस रोग से 1103 मौतें हुई थी.