टेक्नोलॉजी एक तरह से पढाई में मददगार है लेकिन यही इसका सही इस्तेमाल न किया जाए तो यह बच्चों के मानसिक विकास में मुश्किलें पैदा कर सकती है. इन दिनों बच्चों के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है. मोबाइल पर पबजी गेम खेलने से बच्चों का ध्यान पढाई से भटक रहा है. बच्चों में गेम का इतना क्रेज है कि वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. इस खेल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री तक बोल चुके हैं, लेकिन बच्चों में इसका खास असर नहीं दिख रहा है. अब मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के अध्ययन में सामने आया है कि यह गेम खेलने वाले 90 फीसदी बच्चों ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया. बचे हुए दस फीसदी शेड्यूल टाइमिंग में तो पढ़ते हैं लेकिन बाकी समय मोबाइल पर लगे रहते हैं. बच्चों के परिजनों को सलाह दी जा रही है कि वे ध्यान रखें कि उनके बच्चे ज्यादा देर मोबाइल का इस्तेमाल न करें.