बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आस्था से हुई। आस्था कहती है कि इन्होने अपनी जमीन अपना अधिकार कार्यक्रम सुना। जिसके बाद इनके पिता ने छह बहनों को बराबर का जमीन में हिस्सा दिए है। इससे वो सशक्त हुई है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के मानिकपुर गांव से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से पप्पू कुमार से बातचीत की। बातचीत में पप्पू कुमार ने बताया वे मोबाइल वाणी के नियमित श्रोता हैं। इन्होने मोबाईल वाणी पर मेरी आवाज़ मेरी पहचान कार्यक्रम सुना जिसे सुनने के बाद उन्हें फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी मिली। पप्पू कुमार ने बताया इन्होने आवेदन करने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज के साथ अपने फसल का फोटो दिया जिसके बाद इन्हे भारत सरकार द्वारा पैसे दे दिए गए। पप्पू कुमार ने इस तरह की जानकारी के लिए मोबाइल वाणी का धन्यवाद दिया है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी मोबाईल वाणी के माध्यम से मोनी देवी से बातचीत की। बातचीत में मोनी देवी ने बताया वे मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम पैसा संभाल कर के नियमित श्रोता हैं.पैसा संभाल कर कार्यक्रम सुनने के बाद उन्होंने अपना अटल पेंशन करवाया है। मोनी देवी ने बताया बिमा में महीने में उनका पैसा कटेगा जिसमे उनको 60 साल उम्र होने के बाद पैसा दिया जाएगा। यदि उन्हें कुछ हो जाएगा तो उनके पति को इसका लाभ मिलेगा। मोनी देवी ने बताया सभी को अटल पेंशन करवाना चाहिए

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से शोभा ने हुनरबाज़ कार्यक्रम के विषय पर जागृति कुमारी से साक्षात्कार लिया। जागृति कुमारी ने बताया उन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम अच्छा लगता है। उन्होंने तेल के डिब्बे से फूलदान बनाया और प्रथम पुरूस्कार जीता जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ

बिहार राज्य के नालंदा जिला से रिंकी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता कुमारी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया मेरी आवाज़ मेरी पहचान में हुनरबाज़ कार्यक्रम सुना। जिसे सुनने के बाद सिलाई का काम शुरू किया। उन्होंने बताया कि उनकी माँ सिलाई सीखी हुयी थी लेकिन सिलाई का काम नहीं करती थी। हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनने के बाद उन्होंने मशीन खरीदवाया और कपड़े सील रही हैं

बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड से मुन्नी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भारती कुमारी से साक्षात्कार लिया।भारती कुमारी ने बताया कि ये मेरी आवाज मेरी पहचान को सुनकर बैंक में खाता खुलवाने के प्रति जागरूक हुई और समूह के अन्य दीदियों को जागरूक किया। उसके बाद सभी दीदियों का लक्ष्मी बिहार ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाया। खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड,फोटो और एक गवाह की जरुरत पड़ी।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से दीपा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है उन्हें मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। आपका पैसा आपकी ताकत में बचत करना क्यों जरुरी है इसके बारे में बताया गया। बचत किया गया पैसा जरुरत के समय काम आता है अब वह भी बचत करने लगी है जो भविष्य में उनके काम आएगा। इसीलिए सभी को बचत करनी चाहिए और कार्यक्रम सुने और उससे मिलने वाली सिख से सीखे।

बिहार राज्य के नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड में शिवानी कुमारी ने रवि कुमार से साक्षात्कार लिया। रवि कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर बचत का कार्यक्रम सुनकर इन्होने पीएनबी बैंक में सौ रुपये से अकाउंट खुलवाया। इनके खाता के नाम पर एटीएम है,जिससे आसानी से पैसा निकाल लेते हैं।

बिहार राज्य के नालंदा जिले के फतेहपुर से कुमारी किरण सिन्हा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये आप का पैसा आप की ताकत कार्यक्रम सुनती हैं और महिलाओं को सुनाती हैं। कार्यक्रम सुन कर महिलाएँ जागरूक हुईं और चार महिलाओं ने अपना बैंक अकाउंट खुलवा लिया । एटीएम के लिए अभी आवेदन दिया हुआ है। जैसे ही इन महिलाओं को एटीएम मिल जायेगा किरण उसका इस्तेमाल करना सीखा देंगी। साथ ही किरण का कहना है कार्यक्रम से सीख मिलता है कि बचत करना बहुत जरुरी है। बचत कर के हम आगे बढ़ सकते हैं और दूसरों को भी आगे बढ़ा सकते हैं।