Transcript Unavailable.

नमस्कार मैं शीला कुमारी , ग्राम प्रथिरौरा , पोस्ट दोइया से बात कर रही हूँ और नूरसराय प्रखंड से , और मैं माहमारी से जुडी बातें के बारे में बताना चाहती हूँ। माहमारी एक बहुत ही अधिक नाम जाना जाता है जो की लड़कियों को होता है। चौदह या पंद्रह वर्ष में आरम्भ हो जाता है और पैंतालीस वर्ष तक यह रहता है। उसमे गर्भ धारण यह पीठ पीड़ा यह सब होते ही रहती है , क्योंकि माहमारी एक ऐसी चीज़ है जो की लड़कियों को बहुत परेशान कर रखता है। कम उम्र में हो जाना, माहमारी के टाइम में चिलाना या और कुछ बातें होते है। यह सब माहमारी में आते है। जैसे की महिलाओं या लड़कियों में ये सब बातें होते है। उसे माहमारी कहते है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई। मुस्कान कहती है कि महिलाओं के पास जमीन होना चाहिए इससे वो रोजगार कर सकती है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई। मुस्कान कहती है कि जीविका के लिए लोग प्राकृतिक संसाधन पर निर्भर करता है। उसमे आधा से ज्यादा आबादी महिलाओं का है। जमीन का अधिकार महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाता है। महिलाऐं जमीन में खेती कर सकती है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई। मुस्कान कहती है कि ये मोबाइल वाणी का कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुना और इससे जानकारी मिला की महिलाओं को अपने हक़ के लिए आवाज़ उठानी चाहिए। और महिलाओं को शिक्षित भी होना चाहिए

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से आकांशा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कोमल ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है। महिलाएं शिक्षित हो कर सामाजिक चक्र को तोड़ सकती हैं, साथ ही महिलाएं रोजगार से भी जुड़ सकती हैं

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला कहती है कि इन्होने अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुना ,इनके पति भी कार्यक्रम सुनते है। इसके बाद इन्होने और इनके पति ने यह फैसला लिया कि ये अपनी बेटी के नाम दो कट्ठा जमीन कर देंगे ताकि भविष्य में बेटी को कोई समस्या न हो