Transcript Unavailable.
माधोपुर बाजार की सुधा कुमारी ने बताया कि जब मैंने शुरु-शुरु अपना पार्लर का दुकान हो ना तभी लॉक डाउन लग गया तो हमें बहुत खराब लगा कि अब मेरा दुकान कैसे चलेगा और मैं अपनी रोजी-रोटी कैसे कर पाऊंगी तो उसके बाद कुछ समय मेरा लॉकडाउन में रहा और फिर जब अब फिर से लॉकडाउन खुला है तो अब मेरा दुकान चालू हो गया है तो मुझे अच्छा लग रहा है कि अब फिर से मैं अपने दुकान को अच्छे से चल आऊंगी और अपना सपना को साकार करूंगी
बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड चंडी पंचायत माधवपुर से ब्यूटी कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि इन्होने नवंबर 2019 में अपने ब्यूटी पार्लर का प्रचार मेरी आवाज मेरी पहचान के माध्यम से किया था।जिससे इन्हे बहुत फायदा हुआ है। इनके दूकान में बहुत सारे ग्राहक आने लगे हैं और इनके आय में वृद्धि हो गयी है। साथ ही वे कहतीं है कि वे बहुत खुश है और मेरी आवाज़ मेरी पहचान को धन्यवाद देना चाहतीं है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला से स्वीटी रानी मोबाइल वाणी के के माध्यम से बताना चाहती है की, दिनांक 19 फ़रवरी को लगने वाले रोजगार मेला में वह लोग भाग ले सकते है।जो पांचवी पास से लेकर बी ए पास है और जिनकी उम्र 18 से लेकर 35 वर्ष तक है।वह लोग आवदेन कर सकते है।रोजगार मेला में 20 तरह की कम्पनिया आयेंगी ,अलग अलग कम्पनियो के काम के लिए अलग अलग योग्यता है।
Transcript Unavailable.
नमस्कार मेरी आवाज मेरी पहचान से मैं रूपा कुमारी और आज मैं जैतीपुर गांव में आए हुए हैं और यहां पर एक दीदी से मिल रहे हैं जो कि मेरी आवाज मेरी पहचान सुनकर यह दीदी जानकारी ली है रोजगार के बारे में और सभी दीदियों को कहना चाहते हैं कि आप भी मेरी आवाज मेरी पहचान सुनिए और इसी तरह से आप भी जानकारी लीजिए
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जीला के पंचायत चंडी से संगीता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है कि, इन्होने एक रिकॉर्डिंग करवाई थी। जो कोई भी बेरोजगार महिला है,जो घर में बैठ कर सिलाई करना चाहती है। वह काम कर सकती है, इनके खबर का यह असर हुआ की इनका रोजगार तेजी से फैला है।जो भी महिला इससे लाभ ले रही है, वह भी बहुत खुस है।
Transcript Unavailable.