बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से प्रतिभा कुमारी लड़की की शादी की उम्र के विषय पर मनीषा कुमारी से साक्षात्कार लिया। मनीषा कुमारी ने कहा अब लड़की की शादी की उम्र 18 से 21 हो गयी है तो उन्हें 3 साल और मिलेंगे पढाई कर के नौकरी करने को तो यह निर्णय बहुत ही अच्छा है।कम उम्र में शादी करने से लड़की की ज़िंदगी बर्बाद हो जाती है।

बिहार राज्य के नालंदा जिले के दामोदरपुर बल्लाह से प्रतिभा कुमारी जानना चाहती हैं कि आरडी और एफडी क्या होता है ?इसके बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए ?

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से प्रतिभा कुमारी ने बैंक खाता के विषय पर संजय कुमार से साक्षात्कार लिया। संजय कुमार ने बताया उन्होंने ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाया है जिसमे उन्होंने फॉर्म भरा ,आधार कार्ड की कॉपी लगी ,और फोटो लगी। खट्टा खुलवाने के बाद संजय कुमार को A T M कार्ड दिया गया किन्तु उन्हें इसका उपयोग करना नहीं आता है उन्हें इससे उनका पैसा चोरी होने का डर है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से प्रतिभा कुमारी बता रही है बच्चे पर पुरुष के बराबर ही महिला का भी अधिकार है तो महिला अपने बच्चे को जब चाहे अपने साथ ले जा सकती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से प्रतिभा कुमारी ने बैंक खाता पर मुस्कान कुमारी से साक्षात्कार लिया। मुस्कान कुमारी छात्रा है और वह आगे भी पढाई और नौकरी करना चाहती है। मुस्कान ने बताया उनका ग्रामीण बैंक में खाता है और उसमे सरकार छात्रवृति ,किताबे,स्कूल ड्रेस,साईकल के लिए पैसा डालती है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नगरनौसा प्रखंड से संतो कुमार ने मोबाईल वाणी के मध्यम से बताया कि पानी को बचा कर रखना चाहिए। भविष्य में पानी नही मिलेगा। इंसान पानी बना नही सकता है ,परन्तु,बचा तो सकता है। श्रोताओं से इनका आग्रह है कि भविष्य के लिए पानी को अवश्य बचाएँ

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.