बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड चंडी से नीलम देवी ने बैंक खाता विषय पर श्रोता से साक्षात्कार लिया। श्रोता ने बताया उन्होंने जन धन खाता खुलवाया है क्यों की खाता नहीं होने से वह सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं ले पाती थी अब वह पैसा घर में ना रखकर खाते में रखती है जिससे पैसो की बचत भी होती है क्यों की घर में रखा पैसा जल्दी खर्च हो जाता है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड चंडी से नीलम देवी ने पानी की बचत के विषय पर खुशबू कुमारी से साक्षात्कार लिया। खुशबू कुमारी ने कहा पानी की बचत करनी चाहिए नहीं तो भविष्य में पानी की बहुत ज्यादा कमी हो जाएगी। और पानी हमेशा शुद्ध पानी पीना चाहिए इसके लिए पानी को उबालकर छानकर फिर पीना चाहिए। अशुद्ध पानी पीने से डायरिया जैसी कई बीमारिया हो सकती है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड चंडी से नीलम देवी ने खाता खुलवाना क्यों जरुरी है विषय पर अनन्या कुमारी से साक्षात्कार लिया। अनन्या कुमारी आठवीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने अपना खाता खुलवाया है अब उनकी स्कूल ड्रेस,किताब,खाने ,छात्रवृति का पैसा उनके खाते में आता है। अब वो अपनी मर्जी से किताबे खरीदती है। खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड,और फोटो के दस्तावेज लगते है ।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड चंडी से नीलम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है आपका पैसा आपकी ताकत कार्यक्रम की कहानी से जानकारी हुई की बचत का पैसा बैंक में जमा करती है और जरुरत के समय उसका उपयोग करती है। कार्यक्रम से लोग सीख रहे है पैसा घर में रहता है तो खर्च हो जाता है बचत नहीं हो पाती है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड चंडी के गाँव बेल्ची से नीलम देवी मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम के माध्यम से बता रही है की सरकार ने शादी की उम्र को 18 से 21 वर्ष कर के सही निर्णय दिया है क्यों के 18 वर्ष तक लड़की की पढाई पूरी नहीं हो पाती है। और नीलम देवी अन्य लोगो से कहना चाहती है की मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम जरूर सुने और लड़की की शादी 21 वर्ष से पहले ना करे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड चंडी पंचायत बेल्ची गाँव कल्याणपुर से नीलम देवी बता रही है पानी कम खर्च करना चाहिए ,टंकी का नल जरुरत होने पर ही चालु करना चाहिए और समय पर बंद करना चाहिए ,टूटे हुए नल की मरम्मत करवानी चाहिए। पानी की कमी से हमारा जीवन बहुत मुश्किल हो जाएगा