Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से प्रियंका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि आपका पैसा आपकी ताकत कार्यक्रम में सुना कि जन धन खाता खोलने के लिए किसी भी तरह के शुल्क की जरुरत नहीं है न ही उसमे न्यूनतम बैलेंस रखने की जरुरत है। जन धन खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,दो फोटो की जरुरत होती है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से संजुक्ता देवी ने बचत के विषय पर प्रियंका कुमारी से साक्षात्कार लिया। प्रियंका कुमारी ने कहा बचत को हमे हमारे जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। बचत का पैसा भविष्य में व्यवसाय को बढ़ाने में ,दुर्घटना होने पर काम आता है। बचत होने पर हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहते है। सभी खाता खुलवाए और उसमे बचत अवश्य करे। घर में पैसा रखने से ब्याज नहीं मिलता है जबकि खाते में पैसा रखने से ब्याज मिलता है और हमारा पैसा बढ़ता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से कुमारी किरण सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हुनरबाज़ कार्यक्रम से उन्होंने सीखा कि अपने हुनर से हम अपने सपनो को साकार कर सकते है। किरण सिन्हा ने हाथ पंखा बनाया और उसे बेचा और उसे मुनाफा हुआ। हर महीने उन्हें 300 रूपये का मुनाफा हुआ और उन्होंने बचत की। उन्हें पंखा बनाना नहीं आता था फिर हुनरबाज़ कार्यक्रम में सुना अपने हुनर से अपने सपने साकार कर सकते है तो उन्होंने हाथ पंखा बनाना सीखा और अब पैसा कमा रही है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से संजुक्ता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हुनरबाज़ ककार्यक्रम बेहतरीन कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में माला की कहानी से सीखा कि फल और सब्जियाँ कैसे ताज़ा रख सकते है। सब्जियों को ज्यादा समय के लिए ताजा रखने के लिए जमीन में खड्डा खोदकर उसके चारो तरफ पानी भरकर मटके में सब्जी रख देते है जिससे मटका ठंडा रहता है और सब्जियाँ ताज़ा रहती है। संजुक्ता देवी ने आगे बताया कि सभी के पास कोई ना कोई हुनर होता है उसे छिपाना नहीं चाहिए