बिहार राज्य के जिला नालन्दा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गायत्री देवी से हुई। गायत्री देवी यह बताना चाहती है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि महिला की सुरक्षा के लिए हर पुरुष को उनका साथ देना चाहिए। महिला पढ़ - लिख समाजिक चक्र को तोड़ सकती है।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए ताकि वह अपने बच्चों का पालन - पोषण कर सके।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि दुनियाँ में जितने भी लोग है वह अपनी जीविका चलाने के लिए जमीन और प्राकृतिक संसाधानों पर पूरी तरह से निर्भर है। उनमे आधी से ज्यादा आबादी महिलाओं का है। जमीन का अधिकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। वह जमीन पर खेती करके अपनी आजीविका चला सकती है।
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ख़ुशी कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान ख़ुशी कुमारी ने बताया कि महिलाओं का गरीबी चक्र तोड़ने के लिए परिवार व समाज को उनका सहयोग करना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जयप्रकाश प्रसाद से हुई। जय प्रकाश प्रसाद यह बताना चाहते है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। ससुराल में भी महिला का नाम से जमीन की रजिस्ट्री किया जाना चाहिए। कई लोग यह सोचते है कि महिला तलाक देकर चली जाएगी इसीलिए पुरुष जमीन पर हिस्सा नहीं देना चाहते है।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रियांशु कुमार से हुई। रियांशु कहते है कि महिलाओं को विकास के लिए उन्हें खुद का रोजगार करना चाहिए।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पियूष कुमार से हुई। पियूष कहते है कि महिलाओं को विकास के लिए उन्हें खुद का रोजगार करना चाहिए।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कहती है कि महिलाओं को बेहतर जीवन जीने के लिए उन्हें खुद का रोजगार करना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। जिसमे महिला को आरक्षण मिलेगा। महिलाओं को कानूनी साक्षरता और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करता है।