बिहार राज्य के जिला नालन्दा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि महिला शिक्षित होकर सामाजिक चक्र को तोड़ सकती है। महिलाओं को खुद का रोजगार करना चाहिए। वह दूकान चला सकती या पशुपालन कर सकती है और अपना जीवन चला सकती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से हुई। रौशन कुमार यह बताना चाहते है कि महिला शिक्षित होकर समाजिक चक्र को तोड़ सकती है। महिला सिलाई , ब्यूटी पार्लर और अन्य काम करके अपना परिवार चला सकती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से हुई। रौशन कुमार यह बताना चाहते है कि महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। महिला जमीन लेकर फसल उगा सकती है और अपना परिवार चला सकती है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकित कुमार से हुई। अंकित कुमार यह बताना चाहते है कि महिला शिक्षित होकर समाजिक चक्र को तोड़ सकती है। महिला सिलाई और ब्यूटी पार्लर का काम कर सकती है और अपने बच्चों को पढ़ा सकती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकित कुमार से हुई। अंकित कुमार यह बताना चाहते है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। वह जमीन लेकर खेती करेगी। वह सब्जी उगा सकती है और बाजार जाकर बेच सकती है। वह अपना घर परिवार चला सकती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकित कुमार से हुई। अंकित कुमार यह बताना चाहते है कि महिला शिक्षित हो कर बच्चों को पढ़ा सकती है। वह सिलाई का काम कर सकती है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आरती कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान आरती ने बताया की महिलाएं शिक्षित हो कर सामाजिक चक्र को तोड़ सकती हैं। साथ ही महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को उनका बेहतर जीवन बनाने के लिए कोई रोजगार करना चाहिए । वह बकरी पालन , सिलाई , खेती आदि काम करके अपना जीवन यापन कर सकती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि महिला विकास करना चाहती है लेकिन उनका पूरा समय घर के कामों में ही व्यतीत हो जाता है। महिला को शिक्षित होना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मिन्ता देवी से हुई। मिन्ता देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। उनके नाम से जमीन नहीं है। वह दूसरों की खेत करती है।