बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला शिक्षित होकर समाजिक चक्र को तोड़ सकती है। महिला कई तरह के रोजगार कर सकती है जैसे बकरी पालन , मुर्गी पालन आदि
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुन्नी कुमारी से हुई। मुन्नी कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। महिला पढ़ - लिखकर कोई रोजगार कर सकती है।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई ,उर्मिला कहती है कि महिला को शिक्षित होना ज़रूरी है। महिला पढ़ लिख कर अपने जीवन में बदलाव कर सकती है। वो अपना खुद का रोजगार कर सकती है। बाहर का हर कार्य समझदारी से कर सकती है। लिखा पढ़ी का काम कर सकती है।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक बच्चे से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में हर पुरुष का सहयोग ज़रूरी है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए ताकि वो आगे बढ़ सके
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कहती है कि महिलाओं को खुद का रोजगार करना चाहिए ताकि वो बच्चों का पालन पोषण अच्छे से कर सके
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कहती है कि महिला को जमीन में हक़ मिलना चाहिए। गरीबी का चक्र को तोड़ना है तो महिलाओं का सहयोग करना ज़रूरी है ताकि वो जीवन में बदलाव ला सके
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नंदिनी कुमारी से हुई। नंदिनी कहती है कि महिला की सुरक्षा के लिए पुरुष का सहयोग ज़रूरी है। तभी महिला आगे बढ़ेगी
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला कहती है कि महिला शिक्षित हो कर सामाजिक चक्र को तोड़ सकती है। महिला पशुपालन ,खेती कर स्वरोजगार कर सकती है
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला कहती है कि इनके पिताजी ने दहेज़ के बदले इनके नाम से जमीन दिया है। जिसमे वो घर बना कर रेंट में दी है और इसी के माध्यम से वो एक तरह से व्यापार कर रही है
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सत्यम राज से हुई। सत्यम कहते है कि महिला शिक्षित हो कर सामाजिक चक्र को दूर कर सकती है। महिला स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से मज़बूत कर सकती है। महिला पशुपालन ,ब्यूटी पार्लर या शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ कर कार्य कर सकती है