बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ऋषभ कुमार से बात कर रही है। ये कहते है कि इनकी मम्मी पढ़ी लिखी है ,इस कारण इनकी मम्मी ऋषभ को खुद पढ़ा लेती है ।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्योति कुमारी से बात कर रही है। ये कहती है कि महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है। महिला अगर पढ़ी लिखी होगी तब ही आपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाएँगी।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से नंदिनी कुमारी से बात कर रही है। ये कहती है कि महिला शिक्षित होगी तो महिला आगे बढ़ेगी और समाज भी शिक्षित होगा
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वाति कुमारी से बातचीत कर रही है। ये बताती है कि आज के समय में महिला पुरुषों से हर क्षेत्र में आगे है। महिलाएँ अपने हकों के लिए लड़ेगी ही
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्योति कुमारी से बातचीत कर रही है। ये बताती है कि महिलाएँ एक कदम आगे ही रहती है इसीलिए महिलाओं को उनका हक़ दिलाने में आगे रहना चाहिए।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से नंदनी कुमारी से बातचीत कर रही है। ये बताती है कि प्रत्येक पुरुष को महिला को बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए और महिला को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। इससे महिला का हौसला बढ़ेगा
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से मीना देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जल जीवन और हरियाली,ये तीनों एक दूसरे के पूरक है। तीनों का संतुलन बनाए रखना है। किसी एक के बिना पृथ्वी सुरक्षित नहीं है। जल के बिना व्यक्ति नहीं जी सकता। व्यक्ति के बिना जीव जंतु नहीं रह सकता। पेड़ों को लगाए और उसकी रक्षा करे। साल भर में हर एक व्यक्ति को दो वृक्ष लगाना चाहिए। पीपल,बरगद और नीम का पेड़ वातावरण के लिए अच्छा है।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से मीना देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करना ज़रूरी है। जब एक लड़का पढ़ता है तो वो अपने परिवार को बढ़ाता है। लेकिन जब एक महिला पढ़ती है तो वो पहले मायके को शिक्षित करती है फिर अपने ससुराल में जाकर उस परिवार को बढ़ाती है।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम आस्था कुमारी से हुई। ये बताती है कि हर महिलाओं को अपने बच्चों की परवरिश करने के साथ अपना रोजगार भी करना ज़रूरी है ताकि अपने बच्चों का देखभाल अच्छे से कर सके ।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम ख़ुशी कुमारी से हुई। ये बताती है कि घर में हर पुरुष महिला को अपनी तनख्वा देते है ,उसी अनुसार उन्हें महिलाओं को जमीन पर अधिकार भी देना चाहिए ।