बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से नीतू कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मछली पालन की जानकारी दी हैं
बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड से नीतू कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर प्रसारित "बचपन मनाओ बढ़ते जाओ " कार्यक्रम को सुना और जाना किस प्रकार जिया को उसकी माँ ने छोटे-छोटे काम सीखना शुरू कर दिया है । बच्चे को कपड़ा पहनना और उतरना,उसे सही जगह पर रखना ,अपने जूते पहनना और उतारना,अपने बिस्तर को साफ़ रखना,इत्यादि।
बिहार राज्य के नालंदा जिले से प्रीति रानी की बात मोबाइल वाणी के माध्यम से अर्चना देवी से हुई उन्होंने बताया की बचपन मनाओ बढ़ते जाओ कार्यक्रम सुनकर बच्चों को पालन पोषण सम्बंधित जानकारी मिली
बिहार राज्य के नालंदा जिले से प्रीति रानी की बात अर्चना देवी से मोबाइल वाणी के माध्यम से हुई जिसमें उन्होंने बताया की मै गांव आजीविका और हम कार्यक्रम सुने जिसमे मत्स्य पालन के बारे में बताया गया जिससे मुझे फायदा हुआ
बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी ब्लॉक से मेरी आवाज मेरे पहचान मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता ने बताया कि वे बचपन बनाओ बचपन बचाओ कार्यक्रम को सुनें हैं जिसके तहत वे कहती हैं.बच्चे हमारे आसपास की चीजों से लक्ष्य बनाते हैं और गोल चीजों की पहचान करते हैं । वस्तु का नाम इसके दो प्रकार के लाभ हो सकते हैं , एक खाद्य पदार्थों का रंग , नींबू , खीरा और टमाटर , प्याज । अन्य घरेलू सामान अम्ब्रेला साइकिल व्हील चूड़ियों की पहचान करना आसान होगा
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से पंकज पासवान मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वे विकलांग है और पढ़ना चाहते है परन्तु उनके पास साइकिल नहीं है। साइकिल की व्यवस्था की जाये
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिले से गुणवंती कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बंटी की कहानी सुनाया।बंटी को सफाई बिलकुल पसंद नहीं था। फिर बंटी ने सपने में कीटाणु को देखा। साबुन ने अपने झागों से कीटाणु को मार भगाया। इस सपने के बाद बंटी नियमित नहाने लगता है
बंटी कागज की जहाज बनाकर पानी में डालते रहता था .घर आकर हाथ नहीं धोया था उसकी मां ने कितना कहा नहीं धोया