बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता कुमारी से बात हुई। सुनीता कहती है कि हर नारी का शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर वो शिक्षित नहीं होगी तो उन्हें कोई जानकारी नहीं होगी। जैसे कागज़ात पढ़ नहीं पाएंगी और अगर जमीन रहेगा तो उनकी लिखा पढ़ी करने में उन्हें दिक्कत होगी। जमीन नापी और रशीद की जानकारी के लिए महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है। महिलाओं को अपना जीवन बदलने के लिए शिक्षा के साथ हुनर की ज़रुरत है । जैसे सिलाई कढ़ाई कर वो आर्थिक रूप से मज़बूत रहेगी और भविष्य में दिक्कत नहीं होगी।