बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिमला देवी से बात हुई। बिमला कहती है कि आज के समय में महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। पहले महिला इसी कारण झांसे का शिकार हो जाती है। अगर अभी वो शिक्षित होगी तो दस्तख़त करने से पहले एक बार वो कागज़ात को पढ़ लिया करेंगी ।