बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता कुमारी से बात हुई। गीता कहती है कि महिलाओं को घर से निकलना कठिन हो गया है। अगर निकलती भी है तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण महिला खुद को घर के कामों में ही व्यस्त रखना उचित समझती है। महिलाओं को जमीन में अधिकार होना चाहिए ताकि उनका ससुराल में ताना सुनना न पड़े।