बिहार राज्य के जिला नालंदा के नगरनौसा ब्लॉक से सोभा देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शूरमिला कुमारी से हुई। शूरमिला कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला अगर शिक्षित नहीं होगी तो किसी तरह का अगर योजना आएगा तो उसके बारे में नहीं जान पायेगी। जो शिक्षित होते है वह योजना का लाभ उठा लेते है। बैंक में भी अशिक्षित महिला को परेशानी होती है।