बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा ज़िला से शोभा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि फुला देवी अशिक्षित थी जिस कारण उनके पिता ने अपनी पूरी संपत्ति पति के नाम कर दिया गया था।महिला अशिक्षित हो तब भी संपत्ति पति के नाम नहीं करना चाहिए। अशिक्षित महिला बेसहारा और डरी हुई रहती है। अगर पति के नाम संपत्ति चल जाएगा तो वो उन पर अधिकार रखेंगे। इसीलिए महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करना ज़रूरी है ताकि वो अपने हक़ और अधिकार की जानकारी रखे।