बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि सरकार जो भूमि सर्वे चला रहे है ,जिसमे जिनके पास सही कागज़ात है ,उनका नाम नया अपडेट हो रहा है। जिसमे कार्यक्रम में बताया जा रहा है कि भाई का जितना जमीन में हक़ है उतना हक़ बहन को भी मिलेगा। लेकिन महिला अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं है। ऐसा लगता है जैसे अगर महिला मायके से जमीन लेंगी तो उनका परिवार में रिश्ता ख़राब होगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा ,सरकार का नियम अनुसार ही यह कार्य होगा। इसमें परिवार में मतभेद नहीं होगा। सरकार हक़ दिलाने का कार्य कर रहे है